BJP सांसद का बेतुका बयान, कहा-खत्म नहीं होता अपराध, श्रीराम के जमाने में थे इस प्रवृत्ति के लोग

punjabkesari.in Saturday, Apr 22, 2017 - 03:50 PM (IST)

मेरठ(नदीम अहमद): एक तरफ मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी खुलेमंच से अपराधियों को उत्तर प्रदेश छोड़कर चले जाने की हिदायत दे रहे हैं तो दूसरी तरफ उनकी ही पार्टी के सांसद अपने बयान से सीएम की चेतावनी को कमजोर कर रहे हैं।

हापुड़ से बीजेपी सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कुछ इसी तरह का बयान दिया है। जिले में हुई हत्या की घटनाओं पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘‘अपराध समाप्त नहीं होते हैं। भगवान राम के जमाने से ही इस प्रवृत्ति के लोग रहते हैं।’’ राजेंद्र अग्रवाल लोगों की जन समस्याओं को सुनने आज हापुड़ बीजेपी कार्यालय पर पहुंचे थे।

दरअसल हापुड़ में अपराध को लेकर मीडियाकर्मी ने उनसे सवाल किया था कि प्रदेश में अपराध कैसे कम होगा। इस सवाल का जवाब देते हुए राजेंद्र अग्रवाल ने बेतुका बयान देते हुए कहा, ‘‘अपराध समाप्त नहीं होते हैं। भगवान राम के जमाने से ही इस प्रवृत्ति के लोग रहते हैं।  हमारी सरकार द्वारा किसी अपराधी को संरक्षण नहीं दिया जाएगा। अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अब प्रदेश में अपराध बहुत घट गए हैं। जैसे-जैसे सरकार आगे बढ़ेगी प्रदेश अपराध मुक्त होता चला जाएगा।’’