गलती या लापरवाही? महिला ने खेल रहे 5 साल के मासूम पर चढ़ाई कार, CCTV में कैद हुई भयावह घटना

punjabkesari.in Thursday, Feb 27, 2025 - 07:39 AM (IST)

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन स्थित एसजी. ग्रैंड सोसायटी में 24 फरवरी को एक दुखद घटना घटी, जहां एक कार सोसायटी के भीतर खेल रहे 5 साल के बच्चे के ऊपर चढ़ गई। यह पूरी घटना सोसायटी के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

CCTV में कैद हुई खौफनाक घटना
सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आता है कि DL-4CAN-5908 नंबर की एक होंडा सिटी कार सोसायटी के अंदर प्रवेश करती है और वहां खेल रहे मासूम बच्चे आरूष त्यागी के ऊपर चढ़ जाती है। इस हादसे में बच्चे को गंभीर चोटें आईं। कार को चला रही महिला कुछ देर के लिए रुकी, लेकिन इसके बाद वह वहां से गाड़ी लेकर चली गई।

महिला चालक ने बच्चे पर चढ़ाई कार
पुलिस के मुताबिक, यह घटना संध्या नाम की महिला के कारण हुई, जो अपने पति अमित की गाड़ी चला रही थीं। महिला का ध्यान भटकने की वजह से यह हादसा हुआ। हादसे के बाद बच्चे को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे की जांघ से लेकर घुटने तक फैक्चर हो गया है। इसके अलावा उसके दाएं हाथ, बाएं पैर और पीठ पर भी गंभीर चोटें आई हैं। बच्चे को इलाज के लिए वसुंधरा स्थित अटलांटा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

महिला के खिलाफ FIR दर्ज
इस मामले में बच्चे के पिता रोमित त्यागी की शिकायत पर नंदग्राम थाने में FIR दर्ज की गई है। पुलिस ने महिला चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 281 और 125B के तहत मामला दर्ज किया है। नंदग्राम थाना पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जांच पूरी होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static