सदन में भी नजर आयी यादव परिवार की तल्खी

punjabkesari.in Monday, May 15, 2017 - 03:32 PM (IST)

लखनऊ: देश के चर्चित राजनीतिक परिवारों में शुमार मुलायम सिंह यादव कुनबे की तल्खी आज विधानसभा में भी नजर आयी। हुआ यूं कि सदन की कार्यवाही शुरू होने से चन्द समय पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव आये और सीधे विधायकों की लॉबी में चले गये। थोड़ी देर में वह सदन में पीछे आकर बैठ गये।

नेता विरोधी दल राम गोविंद चौधरी के बगल बैठे अखिलेश यादव के कान में किसी ने कुछ कहा। इसके बाद शिवपाल यादव को एक विधायक ने इशारे से बुलाया। वह चुपचाप आकर पार्टी अध्यक्ष के पीछे वाली सीट पर बैठ गये। 

सपा सदस्यों ने लाल टोपी पहन रखी थी। विधान परिषद सदस्य रण विजय सिंह ने शिवपाल यादव को अपनी टोपी दे दी। शिवपाल सदन स्थगित होने तक टोपी पहने रहे। चाचा-भतीजा (शिवपाल-अखिलेश) के बीच इस दौरान कोई बात नहीं हुई। हालांकि, कुछ लोगों का कहना था कि अखिलेश ने शिवपाल के नजदीक आते ही उनका अभिवादन किया था।