...जब संसद में फूट-फूट कर रो पड़े थे योगी आदित्यनाथ

punjabkesari.in Saturday, Mar 18, 2017 - 06:36 PM (IST)

नई दिल्ली: यूपी में सीएम को लेकर लखनऊ में फैसला हो गया है। योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के नए मुख्यमंत्री होंगे। एएनआई के अनुसार, योगी आदित्यनाथ के नाम पर मुहर लग गई है। यूपी के विधानसभा चुनाव में भाजपा के ध्वजवाहक बनकर दहाड़ रहे योगी आदित्य‍नाथ को वह दिन भी नहीं भूला होगा, जब लोकसभा में वे यूपी पुलिस की बर्बरता का वर्णन करते हुए रो पड़े थे। 

फूट-फूट कर रोने लगे थे योगी आदित्यनाथ
वर्ष 2006 में गोरखपुर से बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ ने अपनी बात रखने के लिए लोकसभा अध्यक्ष से विशेष अनुमति ली थी। तब पूर्वांचल के कई कस्बों में सांप्रदायिक हिंसा फैली थी जब आदित्यनाथ अपनी बात रखने के लिए खड़े हुए तो फूट-फूट कर रोने लगे। कुछ देर तक वे कुछ बोल ही नहीं पाए और जब बोले तो कहा कि उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी की सरकार उनके खिलाफ षड्यंत्र कर रही है और उन्हें जान का खतरा है। तब मुलायम सिंह यादव यूपी के सीएम थे।