अखिलेश का योगी पर तंज, कहा- तार पकड़कर बताएं गोरखपुर में बिजली आ रही है या नहीं

punjabkesari.in Monday, Feb 27, 2017 - 08:54 AM (IST)

लखनऊ:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी(सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विकास के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को खुली बहस की चुनौती दी। चुनाव प्रचार से लौटते ही यादव ने यहां संवाददाताओं से कहा कि मैं मोदी को विकास के मामले पर खुली बहस की चुनौती देता हूं। जिस जगह और जब चाहें प्रधानमंत्री मुझसे विकास के मसले पर बहस कर सकते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री की जहां रैलियां हो रही हैं उस क्षेत्र के लिए केन्द्र सरकार ने क्या किया है,यह भी उन्हें बताना चाहिए। मोदी की सरकार बने करीब तीन साल हो रहे हैं,विकास का जब कोई काम ही नहीं किया तो उसका ब्यौरा क्या देंगे।

पूर्वांचल के विकास के लिए केन्द्र सरकार ने क्या किया?
यादव ने सवाल किया कि पूर्वांचल के विकास के लिए केन्द्र सरकार ने क्या किया। उनकी सरकार तो बलिया तक पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे बना रही है। आजमगढ़ में चीनी मिल शुरु करवा दी। गोरखपुर में एम्स के लिए जमीन दे दी और कुशीनगर में हवाई पट्टी बनवा दी,प्रधानमंत्री जी ने क्या किया। मुख्यमंत्री गोण्डा में दिए प्रधानमंत्री के नकल सम्बन्धी बयान पर खिन्न नजर आए और 2016 में गोण्डा में लैपटॉप पाने वाले छात्र-छात्राओं की सूची पढ़कर सुना दी। कन्या विद्याधन योजना के लाभार्थियों की भी सूची बता दी। उनका कहना था कि यही छात्र-छात्राएं भाजपा को सबक सिखाएंगी। सूची के जरिए उन्होंने जाति विशेष को लैपटॉप और अन्य योजनाएं दिए जाने सम्बंधी आरोपों की सफाई दी। सूची में यादव और मुस्लिम छात्र-छात्राओं का नाम नहीं था।

अखिलेश यादव का योगी आदित्यनाथ पर तंज
उन्होंने कहा कि बुआजी को बताना चाहिए कि विकास के क्षेत्र में उन्होंने क्या किया था। उन्होंने चुटकी ली कि बुआजी कानून व्यवस्था का मसला अक्सर उठाती रहती हैं लेकिन उन्हें समझना चाहिए कि सपा सरकार ने 1090 सेवा लड़कियों के लिए ही शुरु की है और इसका फायदा भी मिल रहा है। यादव ने भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर में बिजली नहीं आने संबंधी आरोपों पर कटाक्ष किया कि योगी जी बिजली के तार पकड़ लें तो उन्हें पता चल जाएगा कि बिजली आती है या नहीं।