दिल्ली रुझान के बीच संकटमोचन मंदिर पहुंचे योगी, चुनाव नतीजों पर साधी चुप्पी

punjabkesari.in Tuesday, Feb 11, 2020 - 11:37 AM (IST)

वाराणसी: दिल्ली चुनाव नतीजों के रुझान में एक बार फिर राजधानी में ‘केजरीवाल की सरकार’ बनने जा रही है। अब तक के रुझानों में आम आदमी पार्टी निर्णायक बढ़त बनाए हुए है। वहीं बात करें बीजेपी की तो 15-20 सीटों पर आगे चल रही है। चुनाव प्रचार में ही अपने आप को सरेंडर कर चुकी कांग्रेस का फिर से सूपड़ा साफ होता दिख रहा है। 

चुनाव नतीजों के बीच दिल्ली में बीजेपी के स्टार प्रचारक रहे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अचानक वाराणसी में संकटमोचन के दरबार में मत्था टेकने पहुंच गए। माना जाता है कि मंगलवार को संकटमोचन हनुमान जी के दर्शन पूजन से विशेष लाभ की प्राप्ति होती है और हनुमान जी सारे संकट को हर लेते हैं। लाव लश्कर के साथ अचानक संकट मोचन मंदिर पहुंचे योगी सीधे मंदिर में चले गए और विधि विधान से बाबा का दर्शन पूजन किया। कुछ देर बाद जैसे ही सीएम मंदिर से बाहर निकले वैसे ही उन पर दिल्ली चुनाव नतीजों के सवाल तो दागे गए, लेकिन उन्होंने चुप्पी साध रखी थी और हाथ जोड़ते हुए अपनी गाड़ी में सवार होकर आगे निकल गए।
 

Ajay kumar