योगी ने केन्द्र से बुंदेलखंड और पूर्वांचल के लिए मांगी अधिक राशि

punjabkesari.in Monday, Apr 10, 2017 - 12:42 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केन्द्र सरकार से बुंदेलखंड और पूर्वांचल के पिछड़े क्षेत्रों का विकास सुनिश्चित करने के लिए जल्द से जल्द अधिक धनराशि जारी करने का आग्रह किया है। 

योगी आदित्यनाथ ने आज यहां आयोजित अंतर्राज्यीय परिषद की स्थायी समिति की बैठक में केन्द्र सरकार से यह आग्रह किया। यहां विज्ञान भवन में अंतर्राज्यीय परिषद की स्थायी समिति की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने की। राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली, योगी आदित्यनाथ, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री मणिक सरकार और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक आदि ने हिस्सा लिया। आन्ध्र प्रदेश, राजस्थान और पंजाब के प्रतिनिधियों ने भी बैठक में हिस्सा लिया।

गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ ने कुछ दिन पहले राज्य में किसानों के ऋण माफ करने की घोषणा की थी। इस घोषणा से उत्तर प्रदेश सरकार पर 36,359 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ आएगा।æ