योगी कैबिनेट ने दी एंटी भू माफिया टास्क फोर्स को मंजूरी, आरोपी पर होगी 2 महीने में कार्रवाई

punjabkesari.in Tuesday, Apr 25, 2017 - 06:46 PM (IST)

लखनऊ: योगी कैबिनेट की आज चौथी बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। बैठक में सरकार ने एंटी भूमाफिया टास्क फोर्स के गठन को मंजूरी दी है। जमीन के अवैध कब्जे को रोकने के लिए 4 स्तरीय टास्क फोर्स प्रदेश, मंडल और तहसील स्तर पर बनेगी। इसके अंतर्गत 2 महीनों के अंदर ही कब्जे वाली जमीनों और भू माफियाओं को चिन्हित करना होगा। इसके साथ ही भू माफियाओं के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई करेगी। 

-जमीनी कब्जे को लेकर शिकायती पोर्टल भी बनाएगी सरकार।
-फिलहाल सरकार के जनसेवा पोर्टल पर शिकायतें की जा सकती हैं।
-जमीनी कब्जे को लेकर संबंधित थाने में भी की जा सकती है शिकायत।
-कार्रवाई न होने पर थानाध्यक्ष के खिलाफ होगी कार्रवाई।