नाईक से मिले योगी: संभावित विधान मंडल सत्र पर चर्चा

punjabkesari.in Saturday, Apr 22, 2017 - 08:01 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक से आज प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिष्टाचारिक भेंट की। भेंट के दौरान राज्यपाल से मुख्यमंत्री ने संभावित विधान मण्डल सत्र के बारे में चर्चा की। गौरतलब है कि नयी सरकार के गठन के बाद राज्य विधान मण्डल का यह पहला सत्र होगा। संसदीय परंपरा के अनुसार राज्यपाल साल की पहली बैठक में विधान परिषद एवं विधानसभा के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हैं। 

नाईक से मुख्यमंत्री ने आगामी एक जुलाई से लागू होने वाले वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) कानून पर भी विचार-विमर्श किया। राज्यपाल ने मुख्यमंत्री को आगामी एक मई को राजभवन में आयोजित होने वाले ‘महाराष्ट्र दिवस समारोह’ के लिये आमंत्रित किया। आगामी एक और दो मई को राजभवन में ‘महाराष्ट्र दिवस समारोह’ का आयोजन किया जायेगा, जिसमें अन्य आयोजन के साथ जी0डी0 मडगुलकर द्वारा रचित ‘‘गीत रामायण’ का भी कार्यक्रम रखा गया है।