निकाय चुनाव खत्म होते ही योगी का झटका, बढ़ाए बिजली के दाम

punjabkesari.in Thursday, Nov 30, 2017 - 01:43 PM (IST)

लखनऊ: यूपी निकाय चुनाव खत्म होते ही योगी सरकार ने प्रदेशवासियों को जोर का झटका दिया है। प्रदेश सरकार ने बिजली की दरों में बढ़ोत्तरी कर दी है। राज्य सरकार की ओर से तय बिजली की नई दरों के मुताबिक 150 यूनिट तक शहरी उपभोक्ताओं को 4.90 पैसे की दर से बिल का भुगतान करना होगा। वहीं, शहरों इलाकों में 500 यूनिट से ज्यादा इस्तेमाल पर 5.5 पैसे प्रति यूनिट की दर से भुगतान करना होगा। 

इसके साथ ही ग्रामीण इलाकों में बिजली की दरों में भी वृद्धि की गई है। 150 से 300 यूनिट तक ग्रामीण उपभोक्ताओं को 4.50 पैसे की दर से भुगतान करना होगा। उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने बिजली दरों में वृद्धि की घोषणा की है। घोषणा के मुताबिक ग्रामीण इलाकों में उपभोक्ताओं को अब 100 यूनिट तक 3 रुपये की दर से भुगतान करना होगा, जबकि इसके ऊपर 4.50 रुपये की दर से चार्ज लगेगा।