CM योगी ने की आजम के करीबी सहित 58 अफसरों की छुट्टी

punjabkesari.in Sunday, Mar 26, 2017 - 12:52 PM (IST)

लखनऊ: रिटायर होने के बाद भी सियासी पहुंच का लाभ उठाकर सपा सरकार में सेवा विस्तार पाए 58 अफसरों की मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने छुट्टी कर दी है। इनमें आजम खान के करीबी और काफी चर्चित अफसर श्रीप्रकाश सिंह का नाम भी शामिल है, जिन्हे चुनाव के दौरान अखिलेश सरकार ने दोबारा सेवा विस्तार दिया था। मुख्य सचिव राहुल भटनागर द्वारा इन अफसरों के अलावा 18 अधिकारियों का सेवा विस्तार जारी रखने का आदेश जारी किया है। सपा सरकार में करीब 76 अफसर ऐसे थे, जिन्हें सेवा विस्तार दिया गया था। इनकी तैनाती सचिवालय सहित तमाम प्रमुख विभागों में की गई थी, इन्हीं में से एक एसपी सिंह भी थे। पिछले 3 साल से वह बतौर सचिव नगर विकास में प्रमुख सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। उनकी तत्कालीन कैबिनेट मंत्री आजम खान से करीबी के कारण ही विभाग में प्रमुख सचिव की तैनाती नहीं की गई।
 

इन अफसरों पर गिरी गाज
इनके अलावा सीएम कार्यालय में विशेष कार्याधिकारी गंगाराम, शिव प्रसाद, राम सिंह, मुन्नर, राजपाल सिंह यादव और आनंद प्रकाश जोशी को सेवा विस्तार रद्द कर दिया गया है। भूमि सुधार निगम की पुष्पा सिंह, योजना आयोग में मृदुला सिंह, मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी रमेश चंद्र यादव, कर निबंधन में संयुक्त सचिव सूर्य प्रताप, कार्मिक अनुसचिव एम सिद्दीकी, अशोक कुमार मेहरोत्रा, राम बाबू यादव, इकबाल सिद्दीकी, सुरेश कुमार शर्मा आदि के नाम प्रमुख हैं। जिन अफसरों को सेवा विस्तार दिया गया, उनमें राज्यपाल के सचिव चंद्र प्रकाश, वेतन आयोग में सचिव अजय अग्रवाल, बजट विशेषज्ञ ​सचिव वित्त मुकेश मित्तल, बजट सलाहकार व विशेष सचिव लहरी यादव, न्याय विभाग में सुरेंद्र नाथ श्रीवास्तव, जीएसटी विशेषज्ञ श्री चंद्र द्विवेदी, राज्य निर्वाचन अयोग में विशेष कार्याधिकारी जय प्रका​श सिंह के शामिल हैं।