योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने पर आजम का आया बड़ा बयान

punjabkesari.in Sunday, Mar 19, 2017 - 02:32 PM (IST)

लखनऊ: योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कांशीराम स्मृति उपवन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण किया। उनके साथ केशव मौर्य और दिनेश सिंह ने भी उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्य के राज्यपाल राम नाईक ने आदित्यनाथ के साथ 47 सदस्यीय मंत्रिमंडल को पद तथा गौपनियता की शपथ दिलाई।

इस बीच उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी के महासचिव आजम खान ने बड़ा बयान दिया है। आजम खान योगी आदित्यनाथ को सीएम बनाए जाने के सवाल पर कहा, ‘लोकतंत्र में फैसलों का सम्मान होना चाहिए। जो पार्टी जीती है ये उसका अपना मामला है कि वो किसे सीएम बनाए। ’’

आजम खान ने आगे कहा, ‘लोकतंत्र में जो जीता वही सिकंदर होता है। हिन्दू धर्म में भगवा कपड़ों का एक अलग स्थान है। मेरा इस पर राय देना ठीक नहीं है। इस पर राय ओलेमा कौंसिल दें, अहमद बुखारी दें। इस पर असददुद्दीन ओवैसी दें राय दें तो ज्यागा बैहतर है। मेरी राय का फिलहाल कोई मतलब नहीं।’