काउंसिल की बैठक में योगी ने कहा- विकास के लिए मिले ज्यादा फंड

punjabkesari.in Sunday, Apr 09, 2017 - 03:17 PM (IST)

नई दिल्ली: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की। सीएम अंतरराज्यीय परिषद की 11वीं स्थायी समिति की बैठक में शिरकत करने दिल्ली पहुंचे हैं।  इंटर स्टेट काउंसिल की बैठक में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्यों को विकास के लिए अधिक धनराशि आवंटित की जाना चाहिए। योगी ने पूर्वांचल और बुंदेलखंड के लिए अधिक धन की मांग की। बैठक के बाद राजनाथ सिंह ने कहा कि कमीशन की सिफारिश पर चर्चा हुई है और भी एक दो बैठक होंगी तब जाकर फाइनल निर्णय होगा। 

अमित शाह से की कई मुद्दों पर चर्चा
योगी आदित्यनाथ और अमित शाह के बीच लगभग एक घंटे तक मुलाकात चली। इस बैठक में कई अहम राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा हुई। केशव प्रसाद मौर्य के उप मुख्यमंत्री बनने के बाद यूपी का अगला प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा इस पर चर्चा हुई। योगी की गृहमंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात होगी। मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालने के बाद योगी यूपी की कानून-व्यवस्था सुधारने पर खास जोर दे रहे हैं। समझा जा रहा है कि गृहमंत्री के साथ बैठक में वो इस मसले पर चर्चा करेंगे।