कमजोर तबके के लोगों को भरपेट खाना खिलाएगी योगी सरकार, मिलेगी 5 रूपए की थाली

punjabkesari.in Tuesday, May 23, 2017 - 08:34 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार आर्थिक रूप से कमजोर तबके के लिए पांच रूपए की थाली शुरू करेगी। प्रदेश के मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि थाली में चावल, रोटी, दाल, एक सब्जी और पापड़ होगा। इसकी कीमत मात्र पांच रूपए होगी।

चौधरी के पास डेयरी विकास, धार्मिक मसले, संस्कृति, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिक वक्फ और हज विभाग हैं। छत्तीसगढ़ का अनुभव बताते हुए उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में मैंने पांच रूपए की थाली ली। वहां का किचन साफ सुथरा था। चौधरी ने बताया कि खाना पकाने के लिए ईंधन के रूप में लकड़ी का इस्तेमाल किया गया था। खाना स्वादिष्ट था और खाना बनाने वाली जगह की साफ सफाई संतोषजनक थी।

मध्यप्रदेश सरकार ने भी ‘दीनदयाल थाली’ शुरू की है। योजना 7 अप्रैल को भोपाल और ग्वालियर में एक साथ शुरू की गई थी। तमिलनाडु में भी ‘अम्मा कैण्टीन’ चलती है। योजना के तहत राज्य के नगर निगम कैण्टीन चलाते हैं और कम कीमत पर भोजन उपलब्ध कराते हैं।