अद्र्धकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा का रखा जायेगा पूरा ख्याल: योगी

punjabkesari.in Friday, Jul 07, 2017 - 07:52 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आज कहा कि वर्ष 2019 में प्रयाग अद्र्धकुंभ के दौरान देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जायेगा। योगी ने यहां अपने सरकारी आवास पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद इलाहाबाद के अध्यक्ष महन्त नरेन्द्र गिरी से मुलाकात की और उन्हे अद्र्धकुंभ-2019 की तैयारियों के संबंध जानकारी दी।

आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने अद्र्धकुंभ-2019 के सफल आयोजन के लिए सरकार द्वारा की जा रही तैयारियों एवं प्रबन्ध की विस्तार से चर्चा की। योगी ने अखाड़ा परिषद से जुड़े सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक की इच्छा भी व्यक्त की है।  मुख्यमंत्री ने अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष को आश्वस्त किया कि प्रयाग अद्र्धकुंभ की तैयारी पूरी संजीदगी एवं समयबद्धता के साथ की जा रही है। सरकार द्वारा की जा रही सभी व्यवस्थाएं यथा समय पूरी हो जाएंगी। देश-विदेश से आने वाले सभी श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा का ख्याल रखा जाएगा। 

उन्होंने आश्वस्त किया कि प्रदेश सरकार द्वारा इस बात का हर संभव प्रयास किया जाएगा कि देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।