योगी सरकार ने पेश किया 4,70,684 करोड़ का बजट, अखिलेश ने कहा-इसमें न तो कोई विकास है न ही विजन

punjabkesari.in Thursday, Feb 07, 2019 - 02:15 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पेश किए गए बजट को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने धोखा देने वाला बजट बताया है। उन्होंने कहा है कि इस बजट में न तो कोई विकास नजर आ रहा है और न ही कोई विजन दिख रहा है। 

ज्ञात हो कि बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश सरकार ने 2019-20 के लिये 4,79,701.10 करोड़ रुपये का बजट राज्य विधानसभा में पेश किया। राज्य के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने बजट पेश करते हुये कहा कि नया बजट पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 12 प्रतिशत अधिक है। बजट में 21,212.95 करोड़ रुपये की नयी योजनाएं शामिल की गई हैं।  

बजट में वर्ष 2019—20 के दौरान कुल 4,70,684.48 करोड़ रुपये की प्राप्तियां अनुमानित हैं। इनमें 3,91,734.40 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्तियां और 78,950.80 करोड़ रुपये की पूंजीगत प्राप्तियां शामिल हैं।  वित्तीय वर्ष 2019—20 में 27,777.36 करोड़ रुपये की राजस्व बचत का अनुमान है। वहीं राजकोषीय घाटा 46,910.62 करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया गया है। 
 

Ajay kumar