अखलाक हत्याकांड में सीबीआई जांच की मांग को लेकर ग्रामीणों ने स्कूलों में लगाया ताला

punjabkesari.in Wednesday, Mar 30, 2016 - 11:39 AM (IST)

ग्रेटर नोएडा:  दादरी के बिसाहड़ा गांव में अखलाक हत्याकांड की सीबीआई जांच कराने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने गांव के सरकारी स्कूल सहित 3 स्कूलों पर ताला लगा दिया। साठा चौरासी की पंचायत और सरकारी योजनाओं के बहिष्कार के एलान के बीच बड़ी संख्या में महिलाओं के साथ ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि न्याय मिलने तक उन्हें अपने बच्चों को स्कूल न भेजना मंजूर है।

जानकारी के अनुसार आरोपी परिवार और ग्राम प्रधान के साथ इकट्ठे हुए लोगों ने एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया है। इसी विरोध के चलते 10 अप्रैल को साठा चौरासी की पंचायत बिसाहड़ा के संग्राम सिंह इंटर कॉलेज में बुलाई गई है। सोमवार को महिलाओं ने गांव के स्कूलों में मिड-डे मिल का वितरण भी नहीं होने दिया था। 

आपको बता दें कि गांव के लोगों ने स्कूलों में जाकर बच्चों व शिक्षकों को स्कूल से बाहर निकाल दिया और स्कूल के गेट पर ताला लगा दिया। गांव वालों के इस गुस्साए रुप को देखकर शिक्षक और अन्य कर्मचारी भी घबरा गए। गांव वालों को कहना है कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलेगा व चुप नहीं बैठेंगे।