रैगिंग का विरोध करना छात्रों को पड़ा महंगा, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती (Pics)

punjabkesari.in Wednesday, May 11, 2016 - 08:41 AM (IST)

नोएडा:  नोएडा के सेक्टर- 30 स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के 12वीं कक्षा के छात्रों ने रैगिंग का विरोध करने पर 11वीं कक्षा में पढऩे वाले 2 जूनियर छात्रों की लोहे की रोड और लात-घूसों से पिटाई की।  पुलिस सूत्रों ने बताया कि घायल अवस्था में दोनों छात्रों को नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

छात्रों के परिजनों का आरोप है कि डीपीएस स्कूल के पिंसिपल और अन्य लोगों ने मामले को रफा-दफा करने के लिए भी छात्रों पर दबाव डाला। मौके पर पहुंची पुलिस को भी स्कूल प्रशासन ने अपने प्रभाव में लेना चाहा। घटना की रिपोर्ट थाना सेक्टर-20 में दर्ज कराई गई है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पूनम रावत ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनका बेटा यश रावत और ध्रुव डीपीएस स्कूल के 11वीं कक्षा के छात्र हैं तथा दोनों स्कूल कैम्पस के हॉस्टल में रहते हैं।

उनका आरोप है कि 12वीं कक्षा के पासा, अरजीत, वैभव राज, वंशनाथ, अंश, कमला और 10-12 अन्य छात्रों ने उसके बेटे यश और ध्रुव के साथ रैगिंग की। जब दोनों ने रैगिंग का विरोध किया तो आरोपी छात्रों ने उन्हें जमकर पीटा। गंभीर हालत में हॉस्टल की वार्डन पाउल थोमस ने दोनों को नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया।

पूनम का आरोप है कि गत 5 मई को भी उनके बेटे यश के साथ स्कूल हॉस्टल में रैगिंग की गई थी। रैगिंग के चलते उसके दिल की धड़कन बढ़ गई थी जिसकी वजह से उसे नोएडा के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। अगर इस मामले में उचित कार्रवाई नहीं होगी तो वह इस मामले को मुख्यमंत्री तक ले जाएंगे।