पंजाब में जहरीली शराब से 100 से ज्यादा लोगों की मौत, मायावती ने जताया दुख

punjabkesari.in Monday, Aug 03, 2020 - 03:06 PM (IST)

लखनऊ: पंजाब में जहरीली शराब पीने से अबतक 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। जिसपर बसपा अध्यक्ष मायावती ने जुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ’ पंजाब में जहरीली शराब पीने से अब तक लगभग 100 लोगों की मौत हो चुकी है, जो अति-दुःखद व पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना। पंजाब की कांग्रेसी सरकार को वहाँ राज्य में तुरन्त अवैध शराब के काले धंधे को बन्द कराना चाहिए, वरना और भी लोगों की मौत हो सकती है, बीएसपी की यह सलाह है।

गौरतलब है कि पूरे पंजाब में जहरीली शराब धड़ल्ले से बिक रही है। जिसकी वजह से अब तक अलग अलग जिलों में 102 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी भी मौत का सिलसिला कम नहीं हुआ है। अकाली-भाजपा, आम आदमी पार्टी समेत अन्य विपक्षी पार्टियों ने मामले को लेकर पंजाब सरकार पर निशाना साधा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static