उन्नाव दुर्घटना पर बोले कैप्टन अमरिंदर सिंह- क्या जंगल राज में जी रहे हैं हम?

punjabkesari.in Monday, Jul 29, 2019 - 06:21 PM (IST)

लखनऊ/ पंजाबः उन्नाव रेप पीड़िता(Unnao Rape victim) और उसके परिवार(faimly) के साथ सड़क हादसे(Road Accident) का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। विपक्ष लगातार इस मामले को लेकर योगी सरकार(Yogi Government) को घेर रहा है। इसी कड़ी में पंजाब(Punjab) के मुख्यमंत्री कैपटन अमरिंदर सिंह (CM Captain Amarinder Singh) ने ट्वीट(Tweet) कर दुख जताया है।

पंजाब के सीएम कैपटन ने किया Tweet
कैपटन ने लिखा कि 'खबर सुनकर हिल गया हूं। क्या हम जंगल राज में जी रहे हैं? अगर हम अपनी बेटियों की रक्षा नहीं कर सकते हैं और उन्हें न्याय नहीं दे सकते हैं तो हम एक राष्ट्र के रूप में कलंक हैं। उम्मीद है कि अदालत(Court) मामले का संज्ञान लेकर जांच का आदेश देगी। हर कीमत पर कानून(low) बरकरार रखा जाना चाहिए।'

एक के बाद एक विपक्ष के Reactions
इस मामले में सपा(SP) अध्यक्ष अखिलेश यादव(Akhilesh Yadav) ने सीबीआई(CBI) जांच की मांग की है, तो वहीं कांग्रेस(Congress) की महासचिव प्रियंका गांधी(Priyanka Gandhi) ने योगी सरकार से 4 सवाल किए हैं। इसके बाद बसपा(BSP) सुप्रीमो मायावती(Mayawati) ने इस सड़क हादसे को साजिश करार दिया है।

Tamanna Bhardwaj