शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने CM योगी से मुलाकात, रखी तीन मांग

punjabkesari.in Saturday, Dec 17, 2022 - 08:27 PM (IST)

लखनऊ: शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल और उनका डेलिगेशन आज सीएम योगी से मुलाकात की, इस दौरान सुखबीर सिंह बादल राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख भी मौजूद रहे, उसके बाद उन्होंने प्रेस वार्ता की। उन्होंने कहा कि 70 साल पहले जो पंजाब से सिख आ कर  यूपी के मथुरा, आगरा जिले में बस गए है। उनकी जमीन को खाली ना कराया जाए। बादल ने कहा कि जहां पर सिख बसे है वहां पर जंगल था। 70 साल पहले उस जगह पर कोई नहीं जाता था। तब सिक्खों ने उन जंगल को ठीक किया जिसके बाद वो रहने लायक बने। उन  हजारो सिक्खों ने मेहनत कर के कृषि का काम शुरू किया था आज सरकार की तरफ से नोटिस मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि जमीन खाली करने के लिए 4000 से ज़्यादा परिवार हैं को नोटिस भेजा गया है जो ठीक नहीं है। पीलीभीत में 1991 में यूपी पुलिस ने 11 सिखों  का कत्ल किया था सीबीआई ने उम्रकैद दी थी लेकिन अब न्यायालय की तरफ से उनको सजा कम कर दी है जो ग़लत है। उन्होंने कहा कि हम इस मामले को सुप्रीम कोर्ट में अपील करेगे। उन्होंने कहा कि 2014 में सहारनपुर में सिख व मुस्लिम  दल के लोगों के बीच झगड़ा हुआ था कई लोगों पर केस दर्ज हुआ उसे सरकार खत्म करे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static