दीवानी कोर्ट परिसर में घुसे दबंग अधिवक्ता पर ताना पिस्टल

punjabkesari.in Monday, Apr 18, 2016 - 06:23 PM (IST)

मऊ(जाहिद इमाम): मऊ जिले के दीवानी कोर्ट में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब 2 पिस्टल धारी ने एक अधिवक्ता रुपेश पाण्डेय पर मारने के लिए पिस्टल तान दिया। जिसके बाद अधिवक्ता ने शोर मचाया और सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ता मौके पर पहुंचकर दोनों व्यक्तियों को जमकर पीटना शुरु कर दिया। इस घटना की जानकरी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर अधिवक्ताओं के चंगुल से दोनों व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया। बताते चले कि कोर्ट में पति-पत्नी के बीच समझौता कराना था और लडकी पक्ष की तरफ से पीड़ित अधिक्वता रुपेश पाण्डेय थे। तभी लड़के पक्ष की तरफ से आए 2 व्यक्तियों से अधिवक्ता से नोकझोक हो गया और कोर्ट के बाहर निकलते ही दोनों व्यक्तियों ने अधिवक्ता पर पिस्टल तान दिया। जिसके बाद अधिवक्ताओं ने दोनों व्यक्तियों को जमकर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं कोर्ट के गेट पर हमेशा चेकिंग की जाती है, लेकिन फिर भी लोग हथियार लेकर कोर्ट में आ जाते हैं। ऐसे में पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े करता है।
 
पीड़ित अधिवक्ता की माने तो पति-पत्नी के बीच समझौता हो रहा था तभी लड़के पक्ष की तरफ आए 2 लोग बीच में बोलने लगे और जब मैंने मना किया तो मुझसे उलझ पड़े और बाहर निकलते ही मुझे मारने के लिए पिस्टल तान दिया। इस घटना की जानकारी मिलते ही सभी अधिवक्ताओं ने दोनों को पकड़कर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया। कोर्ट परिसर में सुरक्षा-व्यवस्था का बुरा हाल है। चेकिंग होती है बावजूद इसके लोग हथियार लेकर कोर्ट में आ जाते हैं। पुलिस सुरक्षा व्यवस्था कायम करने में लापरवाही बरत रही है।