(Watch Video): खूनी संघर्ष में बदला पंचायत चुनाव,1 की मौत 8 घायल

punjabkesari.in Sunday, Oct 04, 2015 - 06:42 PM (IST)

बहराइच(विवेक त्रिपाठी): उत्तर प्रदेश में शुरू हुए पंचायत चुनावों में प्रतिद्वंदी को मात देने की कवायद खूनी संघर्ष में तब्दील हो चुकी है।ताजा मामला बहराइच के थाना कैसरगंज इलाके का है।जहाँ जिला पंचायत के 2 प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच चुनावी रंजिश में हुई फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीँ मृतक की पत्नी सहित 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।इस मामले में पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई की तहरीर पर माफिया अतुल सिंह समेत 30 अन्य के विरुद्ध धारा 147 ,148, 149 ,307,302,504 ,506, के तहत मामला दर्ज कर 6 लोगों को गिरफ्तार किया है।

जबकि अतुल सिंह की तलाश में पुलिस की 2 टीमें लखनऊ रवाना हो गईं हैं। बहराइच में हो रहे पंचायत चुनाव प्रचार में माफिया अतुल सिंह के दस्तक ने जनपद को झंकझोर कर रख दिया है बताया जा रहा है की कैसरगंज इलाके के रसूलाबाद में जिला पंचायत चुनाव में प्रतिद्वंदिता को लेकर नामंकन के कुछ समय पूर्व ही माफिया डॉन अतुल सिंह और उसके साथियों ने जिला पंचायत प्रत्याशी रीता सिंह के विरोधी राजन सिंह एवं उनके समर्थकों के साथ हाथापाई गालीगलौज के बाद फायरिंग शुरु कर दी।

जिसमें राजन सिंह के बाबा गुल्ले की मौके पर मौत हो गई,जबकि राजन सिंह के परिवार सहित दर्जनों घायल हो गए जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस मामले में एसपी सालिकराम वर्मा ने बताया की तत्काल घटना स्थल का निरिक्षण करने के साथ ही दोषियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर छापेमारी की जा रही है। जिसमे 6 लोगों को 2 वाहनो समेत हिरासत में लिया गया है बाकी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीमों को रवाना किया गया है।