BSP MLA राजू पाल हत्याकांड मामले में इलाहाबाद पहुंची.सी.बी.आई.टीम
punjabkesari.in Wednesday, May 11, 2016 - 12:19 PM (IST)

इलाहाबाद: बी.एस.पी. विधायक राजू पाल हत्याकांड़ की जांच अब सी.बी.आई. टीम कर रही है। सी.बी.आई. ने मामले को अच्छी तरह से जानकर फाइलों को कब्जे में लेकर अपने स्तर से जांच करना शुरु कर दिया है। गौरतलब हो कि 25 जनवरी 2005 को धूमनगंज में बी.एस.पी. एम.एल.ए. राजू पाल की हत्या कर दी थी। इस कांड़ में अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ पर हत्या का आरोप लगा था। इसी मामले को लेकर पूजा पाल ने हाईकोर्ट में मामला उठाया था, जिसमे कोर्ट ने सी.बी.आई. जांच का आदेश दिया था।
इस हत्याकांड के समय तत्कालीन विवेचना अधिकारी रिटायर्ड सी.ओ. सुरेंद्र सिंह, इंस्पेक्टर नारायण सिंह परिहार समेत कई पुलिस अफसरों से पूछताछ होगी। सूत्रों के मुताबिक, हत्या के आरोपी पूर्व सांसद अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ को सी.बी.आई. ने बिना बताए कहीं न जाने की चेतावनी दी। वहीं अतीक ने मामले में अपने व भाई को निर्दोष बताया है। बता दें कि इस हत्याकांड से जुड़े कई लोगों की मौत हो चुकी है। मृतक राजू पाल की पत्नी पूजा पाल ने सी.बी.आई. जांच के आदेश पर खुशी जताई थी। पूजा पाल को इस जांच से बहुत उम्मीद है।