चोरी की कार बेचने का विज्ञापन देना युवक को पड़ा महंगा

punjabkesari.in Monday, May 30, 2016 - 01:32 PM (IST)

नोएडा: एक लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट पर विज्ञापन देकर, चुराई हुई कार बेचने की कोशिश करने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। शहर के एस.पी. दिनेश यादव ने बताया कि लोनी के निवासी अहमद को नोएडा में शनिवार को तब गिरफ्तार किया गया जब वाहन के मालिक ने देखा कि पिछले वर्ष नोएडा सेक्टर-21 से चुराई गई उसकी गाड़ी को बेचने के लिए विज्ञापन दिया गया है।   
 
पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता कुलवंत सिंह ने विज्ञापन देखने के बाद अहमद के साथ कार की बिक्री के संबंध में एक बैठक तय की है। जब आरोपी सौदे के लिए आया तब उसे गिरफ्तार कर लिया गया। यादव के अनुसार, अहमद ने पुलिस को बताया कि उसने कुछ महीने पहले यह कार जुल्फिकार नाम के एक व्यक्ति से खरीदी थी और फिर उसने इसे बेचने का फैसला किया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है। उत्तर प्रदेश विशेष कार्य बल के ए.एस.पी. त्रिवेणी सिंह ने बताया कि एेसी घटनाएं नई नहीं हैं और चुराए गए गहने तथा मोबाइल फोन भी बेचने के लिए ऑनलाइन शापिंग साइट्स पर नजर आते हैं।