खेत पर गया और फिर लौटकर घर वापस नहीं आया किसान

punjabkesari.in Friday, Oct 09, 2015 - 09:09 PM (IST)

झांसीः बड़े अरमानों से खेत में तिल और उड़द की फसल बोई थी, लेकिन कुदरत ने उसे ऐसी मार दी कि उसकी सारी फसल खराब हो गई, जिसे देख व्यथित होकर एक किसान ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। झांसी जनपद के थाना पूंछ अंतर्गत ग्राम सिकंदरा निवासी 60 वर्षीय किसान चंदन पुत्र परमानंद ने अपने ढाई एकड़ खेत में तिल और उड़द की फसल को बड़े अरमानों के साथ बोई थी, लेकिन कुदरत के आगे उसकी एक न चली और उसकी फसल पूरी तरह से बरबाद हो गई।

फसल को देखने के लिए चंदन खेत पर गया और फिर लौटकर घर वापस नहीं आया। काफी देर तक जब घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी, तभी उन्हें जानकारी हुई कि एक वृद्ध का शव रेलवे लाइन के किनारे पड़ा हुआ है, यह सुनकर जब उसके परिजन मौके पर पहुंचे तो वहां पड़े शव की शिनाख्त चंदन के रूप में कर इसकी सूचना थाने की पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।