GRP के हत्थे चढ़ा ट्रेन में मुसाफिरों को लूटने वाला गिरोह

punjabkesari.in Wednesday, May 25, 2016 - 05:43 PM (IST)

गाजियाबाद(अकाश गर्ग): गाजियाबाद जी.आर.पी. ने एक ऐसे गैंग का खुलासा किया हैं जो चलती ट्रेन में मुसाफिरों को निशाना बनाकर उनसे चैन, ब्रेसलेट और मोबाइल फोन लूट लिया करते थे। गिरफ्तार किए गए शादाब और रिजवान दिल्ली के निजामुद्दीन, गाजियाबाद हापुड़ और डासना के बीच में लूटपाट किया करते थे। क्यों ये दोनों शातिर इसी क्षेत्र के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से 14 से ज्यादा मोबाइल फोन और सोने के चैन बरामद की है। 
 
पुलिस की माने तो यह चलती ट्रेन में यात्रियों पर नजर रखते हैं और फिर चलती ट्रेन से मोबाइल और चैन झपट कर फरार हो जाते हैं। इन अपराधियों के निशाने पर ज्यादातर साउथ इंडिया के मुसाफिर होते थे। क्योंकि इनके पास ज्यादा मात्रा में सोने की ज्वैलरी होती है। अपराधी मुसाफिरों को ट्रेन में यह लोगों को नशे की गोलियां खिलाकर उनसे उनका सारा सामन लूट लेते थे। इनके निशाने पर गोल्डन टेम्पल समेत लखनऊ को जाने वाली ट्रेनों में इनका पूरा गैंग चलता था। जी.आर.पी. ने दावा किया हैं कि इस गैंग ने मोबाइल फोन की लूट की सेंचुरी भी लगा रखी है। इसी गैंग के पास से लूटी गई रोल्स रॉयल की 8 लाख की घड़ी भी बरामद हुई है। पुलिस इस गैंग के फरार सदस्यों की तलाश में जुटी है।