MMS वायरल होने पर पीड़िता ने की खुदकुशी, दो समुदायों में तनाव

punjabkesari.in Thursday, Jan 14, 2016 - 04:34 PM (IST)

मुजफ्फरनगर:  उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में रेप का आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद पीड़िता ने खुदकुशी कर ली। जिससे वहां के छपार इलाके में तनाव बढ़ गया। काफी संख्या में पुलिस को तैनात कर दिया गया है।

पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि बीते रविवार को आरोपी शाहिब पीड़िता को महिला की डिलीवरी के बहाने अपने घर ले गया। पीड़िता महिला को लेकर अस्पताल चली गई। जब पीड़िता अस्पताल से गांव को लौट रही थी तभी आरोपी ने उसे धोखे से नशीला पदार्थ पिला दिया और फिर उसके साथ रेप करके वीडियो भी बना लिया। इसके बाद आरोपी पीड़िता को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर परेशान करता रहता था। पीड़िता चुपचाप रहकर सब सहती रही।

इसी दौरान रेप का वीडियो वायरल होने से पीड़िता घबरा गई और उसने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। वहीं दूसरी तरफ एसपी सिटी प्रदीप गुप्ता का कहना है कि आशा वर्कर और शाहिब के बीच अवैध संबंध थे। आरोपी ने अपना जुर्म भी कबूल लिया है। उस पर धारा 306 और आईटी एक्‍ट में मामला दर्ज किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static