सोशल मीडिया पर PM मोदी की आपत्तिजनक फोटो पोस्ट करना युवक को पड़ा महंगा

punjabkesari.in Thursday, Sep 29, 2016 - 10:40 AM (IST)

सोनभद्र: उत्तर प्रदेश में सोनभद्र के विंढमगंज क्षेत्र में एक युवक को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

दुद्धी क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक लक्ष्मण राय ने बताया कि राबर्ट्सगंज निवासी आरोपी सुहेल अंसारी सलैयाडीह अपने ननिहाल में रहता था। उसने प्रधानमंत्री की आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी। उस फोटो के वायरल होने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सैकड़ो कार्यकर्त्ता इकठ्ठा होकर पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।

इस मामले में भाजपा नेता सुरेन्द्र अग्रहरि की अगुवाई में सैंकडोंं लोगों ने थाने का घेराव किया और दोषी लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। इस सिलसिले में पुलिस ने आरोपी सुहेल को गिरफ्तार कर लिया। सुहेल ने बताया कि उसके एक रिश्तेदार ने मेरठ से उसे यह फोटो भेजी थी जिसे बिना सोचे समझे उसने इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।