लुटेरे बदमाश की अस्पताल में पिटाई

punjabkesari.in Thursday, Apr 28, 2016 - 07:25 PM (IST)

मेरठ(आदिल रहमान): लूट की घटना को आजम देकर भाग रहे बदमाशों का एक्सीडेंट हो गया जिसके बाद बदमाश एक अस्पताल में इलाज कराने पहुंचा तो यहां स्टाफ ने पुलिस बुलाने की बात कह दी। इस पर बदमाश ने तमंचा निकालकर डॉक्टर पर तानते हुए ट्रिगर दबा दिया। गनीमत रही कि गोली नहीं चली। अस्पताल के स्टाफ ने बदमाशों को पकड़कर जमकर पीटा, एक बदमाश अस्पताल में फायरिंग करते हुए भाग निकला, जबकि 2 बदमाशों को लालकुर्ती पुलिस के हवाले कर दिया गया। 
 
नैय्यर पैलेस के सामने बाइक सवार 5 बदमाशों ने तमंचा लगाकर राहुल नाम के एक लड़के से बाइक, मोबाइल और करीब 6 हजार रुपये लूट लिए, घटना को अंजाम देकर 3 बदमाश अपनी बाइक पर और 2 राहुल की बाइक पर फरार हो गए। जीरो माइल के पास बदमाशों की बाइक एक ट्रक से टकरा गई, हादसे में मोनू नामक बदमाश का पैर टूट गया। दूसरे बदमाश कपिल रस्तोगी के हाथ में गंभीर चोट आ गई। दोनों को लेकर उनका साथी अक्षत दयानंद अस्पताल पहुंच गया, इलाज के दौरान अस्पताल के स्टाफ ने एक्सीडेंट का केस बताते हुए पुलिस को बुलाने के लिए कहा तो बदमाशों ने मना कर दिया। शक होने पर स्टाफ ने खुद पुलिस बुलाने की बात कही तो बदमाश अक्षत ने तमंचा निकालकर डॉक्टर को निशाना बनाते हुए ट्रिगर दबा दिया, वो तो गनीमत रही गोली मिस हो गई जिस पर स्टाफ उसकी तरफ दौड़ पड़े। लेकिन बदमाश अक्षत अस्पताल में फायरिंग करते हुए भाग निकला, जबकि कपिल और मोनू को स्टाफ ने पकड़ लिया और जमकर पीटा। बाद में लालकुर्ती पुलिस के हवाले कर दिया गया है। बदमाशों की  निशानदेही से लूटी गई बाइक और 2 तमंचे और 2 मोबाईल बरामद कर लिया है। जबकि अन्य आरोपियों को पकडऩे के प्रयास कर रही है, लेकिन पुलिस अधिकारी अस्पताल में ऐसी घटना न होने की बात कर रहे हैं।