साड़ी बेचने वाले निकले गांजा तस्कर

punjabkesari.in Wednesday, May 11, 2016 - 06:45 PM (IST)

मऊ(जाहिद इमाम): मऊ जिले की कोतवाली पुलिस को उस वक्त सफलता हासिल हुई जब मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि गाजीपुर जनपद के कासमाबाद इलाके से 3 बाइक सवार गांजा लेकर आ रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस ने चेकिंग करना शुरू कर दिया और मुसरदाह मोड़ के पास 3 बाइक सवारों को पकड़ लिया गया है। जिनके पास से 2 किलो गांजा बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि ये तीनों तस्कर बिहार जिले के रहने वाले हैं। बिहार से उत्तर प्रदेश में आकर साड़ी बेचने का काम करते हैं। साड़ी बेचने के आड़ में गांजे की तस्करी करते हैं। ये तीनो तस्कर आपस में रिश्तेदार हैं। फिलहाल पुलिस ने इन तीनों तस्करों को 8/120 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।
 
इस मामले में चौकी प्रभारी ने बताया कि हम लोग गस्त पर थे और मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर चेकिंग के दौरान 3 लोगों को पकड़ा गया है। जिनके पास से 2 किलो गांजा बरामद किया गया है। ये तीनों बिहार जिले के निवासी हैं और यहां साड़ी बेचने के आड़ में गाजे की तस्करी करते हैं। तीनों आपस में रिश्तेदार हैं। इनकी बाइक को जब्त कर लिया गया है। पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया। वहीं तस्कर ने बताया कि हम तीनों बिहार जिले के निवासी हैं और यहां साड़ी बेचते हैं।