6 बच्चों की मां भिखारी के साथ भागी… जानें कैसे शुरू हुई दिलचस्प प्रेम कहानी

punjabkesari.in Tuesday, Jan 07, 2025 - 03:56 PM (IST)

हरदोई (मनोज सराहा) : हरदोई के हरपालपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में 6 बच्चों की मां गांव में भीख मांगने के लिए आने वाले भिखारी के साथ फरार हो गई। जिसकी पति ने थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

यह हैरान कर देने वाला मामला हरपालपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है। जहां इस आशय का मुकदमा महिला के पति राजू ने कोतवाली में दर्ज कराया और उस मुकदमे में बताया कि उसके 6 बच्चे हैं और उसकी पत्नी को भिखारी भगाकर ले गया है। पति ने पुलिस को बताया कि सांडी थाना क्षेत्र के मोहल्ला खिड़कियां के रहने वाला नन्हे पंडित अक्सर उनके घर पर भीख मांगने आता था जिससे उसकी पत्नी प्रेम कर बैठी। पति ने ये भी बताया कि उसकी पत्नी अक्सर भिखारी से बातें करती थी। उसने खुद उसे कई बार देखा है। बताया कि वह घर मे भैंस और मिट्टी बेचकर जमा किए गए पैसे थे वह भी ले गयी। हरपालपुर थाना अध्यक्ष राजदेव मिश्रा ने बताया कि लमकन निवासी पीड़ित राजू ने भिखारी के खिलाफ पत्नी को भगा ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए केस दर्ज कर लिया है।  पुलिस ने मामले की जांच और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static