मिशन यूपी: बस यात्रा को झंडी दिखाकर सोनिया ने फूंका चुनावी शंखनाद

punjabkesari.in Saturday, Jul 23, 2016 - 03:04 PM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश में जन संपर्क बढ़ाने तथा पार्टी का जनाधार मजबूत करने के लिए तीन दिवसीय ‘बस यात्रा’ को आज यहां पार्टी मुख्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में जन संपर्क सघन करने के लिए ‘‘27 साल यूपी बेहाल’’ नारे के साथ तीन दिन की यात्रा पर निकली यह बस उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद होते हुए 600 किलोमीटर की दूरी तय कर कानपुर पहुंचेगी। 
 
उत्तर प्रदेश में 27 साल तक गैर कांग्रेसी सरकारों की विफलताओं को उजागर करने के लिए पार्टी ने ‘27 साल यूपी बेहाल’ का नारा देते हुए इस प्रचार अभियान को शुरू किया है। इस दौरान राज्य में सत्तारुढ़ रही भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी तथा बहुजन समाज पार्टी की असफलताओं को गिनाया जाएगा और और प्रदेश की जनता को बताया जाएगा कि गैर कांग्रेसी सरकारों ने किस तरह से प्रदेश का बुरा हाल किया है। बस यात्रा को लेकर श्री गांधी बहुत उत्साहित हैं। उन्होंने ट््वीट करके कहा Þकांग्रेस के संयुक्त दल को तीन दिन की ‘‘बस यात्रा’’ पर रवाना किया गया है। इस यात्रा के दौरान उत्तर प्रदेश में 27 साल की गैर कांग्रेसी सरकारों की विफलताओं को उजागर किया जाएगा।’’
 
कांग्रेस की इस प्रचार ‘बस यात्रा’ में पार्टी के प्रदेश प्रभारी महासचिव गुलाम नबी आजाद, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर, प्रदेश में पार्टी की मुयमंत्री पद की उम्मीदवार शीला दीक्षित, सांसद संजय सिंह, प्रमोद तिवारी, पीएल पुनिया, आरपीएन सिंह, राजाराम पाल, राजेश मिश्रा, बीपी चौधरी, इमरान मसूद तथा प्रदीप माथुर सहित कई वरिष्ठ नेताओं के साथ ही प्रदेश प्रचार समिति के सदस्य जफर अली नकवी,जितिन प्रसाद, अब्दुल मन्नान, गयादीन अनुरागी तथा चौधरी विजेंद्र सिंह भी शामिल होंगे। इस यात्रा के दौरान पार्टी के सभी बड़े नेता जन सभाओं को भी संबोधित करेंगे। यात्रा बस गाजियाबाद, हापुड़, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई और कन्नौज होते हुए कानपुर पहुंचेगी। राज्य के 10 जिलों से होते हुए कांग्रेस इस यात्रा के जरिए 100 विकासखंडों के लोगों तक पहुंच बनाएगी। इस दौरान तीन बड़े आयोजन होंगे तथा 23 प्रेस कांफ्रेंस करके जनता तक संदेश पहुंचाया जाएगा।  यात्रा मार्ग में पार्टी के सभी बड़े नेता जन सभाओं को संबोधित करेंगे। इसके बाद 29 जुलाई केा लखनऊ में प्रदेश कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक बैठक होगी जिसे पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी संबोधित करेंगे।