अखिलेश के साथ आईं दो बड़ी पार्टियां, सरकार गिरी तो देंगी समर्थन

punjabkesari.in Monday, Oct 24, 2016 - 03:55 PM (IST)

लखनऊ: समाजवादी पार्टी में मचा घमासान समाप्त होने की बजाय और बढ़ गया है। सोमवार को विवाद खत्म करने के लिए सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह की अगुवाई में सपा कार्यालय पर बुलाई गई बैठक में शिवपाल यादव और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बीच तीखी बहस हुई। आंखों के सामने दोनों नेताओं की तीखी बहस होती देख मुलायम सिंह निराश होकर सीधे अपने आवास चले गए।

वहीं दूसरी तरफ खबर है कि कांग्रेस और जदयू ने अखिलेश यादव को समर्थन देने के लिए हाथ आगे बढ़ाया है। जानकारी के अनुसार समाजवादी पार्टी में मचे घमासान के बीच जदयू ने यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को समर्थन की पेशकश की है।

जदयू के प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि अगर अखिलेश यूपी में शराबबंदी लागू करें तो जदयू उनके समर्थन में साथ खड़ी होगी। इसके पहले पार्टी नेता श्‍याम रजक ने कहा कि जदयू चाहता है कि यूपी में महागठबंधन बने। राजनीति में कोई अछूता नहीं होता। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने अखिलेश यादव को समर्थन देने की बात कही है।

Up Political News की अन्य खबरें पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें