अखिलेश सरकार मुझे आतंकी बना रही है: संगीत सोम

punjabkesari.in Saturday, Oct 10, 2015 - 01:53 PM (IST)

मेरठ: मुजफ्फरनगर दंगा के बाद अब दादरी दंगा में नाम आने पर बीजेपी विधायक संगीत सोम ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने अपनी जान को खतरा बताते हुए कहा, ‘‘मैं किसी दिन मार दिया जाऊंगा, तब मेरे बच्चों को देखने वाला भी कोई नहीं होगा। मुझ पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। मुझे दो बार जान से मारने की आतंकी धमकी मिल चुकी है। इसके बावजूद प्रदेश सरकार ने अभी तक न तो धमकी देने वाले का पता कराया और न ही कोई ठोस कार्रवाई की। मैंने तो आज तक किसी को चांटा तक नहीं मारा, लेकि‍न यूपी सरकार मुझे आतंकी बना रही है। मैं हिंदू हूं और किसी भी मंदिर में कसम ले लो, मैं कुछ खराब करने की सोचता तक नहीं।’’
 
बिसाहड़ा गांव में धारा 144 के उल्लंघन के आरोपों के सवाल पर संगीत सोम ने कहा कि उन्होंने धारा 144 का उल्लघंन नहीं किया है। उन्हें पुलिस अधिकारियों ने गांव से पहले ही रोक दिया था और कहा था कि इससे आगे धारा 144 लगी है। यहां से आप अकेले ही आगे जा सकते हैं और हम आपके साथ चलेंगे। उन्होंने पुलिस अधिकारियों की बात मानी और अपने समर्थकों को वहीं छोड़कर अकेले एक दो कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में गांव में जाकर पीड़ित परिवार से मिले। मंदिर पर भड़काऊ भाषण देने के आरोप को निराधार बताते हुए संगीत सोम ने कहा, ‘‘मुझसे पहले ही वहां प्रशासन के अधिकारियों ने ग्रामीणों को एकत्र कर रखा था। मैं तो 10 मिनट लोगों से बात कर वापस चला आया था।’’
 
चौतरफा अपने ऊपर लग रहे आरोपों से घिरे संगीत सोम ने कहा, ‘‘पता नहीं मुझे क्यों लोग परेशान कर रहे हैं। आखिर मैंने किया क्या है। मुझ पर मुजफ्फरनगर दंगे का आरोप लगाया जाता है, लेकिन आज तक मुझ पर प्रशासन कोई चार्जशीट तैयार नहीं कर सका है। मुझे दुनिया की नजर में विलेन बनाया जा रहा है। कभी फर्जी चार्जशीट तो कभी दंगे का आरोपी बनाया जा रहा है, जबकि मेरे खिलाफ जो आरोप लगते हैं उनका एक सबूत नहीं मिला है। मुलायम सिंह को कुछ नहीं मिलता तो मेरा नाम लेने लगते हैं।’’