अखिलेश का मायावती पर तीखा तंज, कहा- उन्हें अच्छी बातें हजम नहीं होती, इसलिए नही कहूंगा बुआ

punjabkesari.in Tuesday, Sep 27, 2016 - 10:13 AM (IST)

गाजीपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती को उनकी सरकार के अच्छे काम नही भाते, इस नाते उन्हें 'बुआ' कहना बंद कर दिया।

सैदपुर क्षेत्र स्थित करमपुर के मेघबरन सिंह स्टेडियम में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि उन्हें (मायावती) अच्छी बातें हजम नहीं होती। लिहाजा मैंने भी उनको बुआ कहना छोड़ दिया है। वह सरकार में आती हैं तो पत्थर की अपनी मूर्तियां लगवाती हैं जबकि मेरी सरकार मेट्रो, एक्सप्रेस वे की परियोजना पर काम करती है। इसकी तारीफ करने की बजाय वह मेरी सरकार की आलोचना करने में ही व्यस्त रहती हैं।जनसभा में उमड़ी भीड़ देखकर गदगद मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में अगर दोबारा उनकी सरकार बनी तो गाजीपुर में मेडिकल कॉलेज बनेगा। उत्तर प्रदेश निश्चित रूप से उत्तम प्रदेश बनेगा। 

अगले साल होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपने भाषण में सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि रोजगार सेवकों का मानदेय तीन से छह हजार रुपए बढ़ा दिए गए हैं। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों तथा आशा बहुओं का मानदेय भी बढ़ेगा। अगर किसी दूसरे राज्य में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को राज्य कर्मी का दर्जा मिला होगा तो वह भी अपनी अगली सरकार में उन्हें यह हक देंगे। सूखा राहत के लिए केन्द्र से भरपूर मदद न मिलने के बावजूद किसानों को हमनें अपने स्तर से पांच हजार करोड़ रुपए दिए। बाढ़ में भी हमारी सरकार ने पीड़ितों की मदद के लिए हजार करोड़ रुपए उपलब्ध कराए जबकि केंद्र ने राज्यांश कम कर दिया।

अखिलेश यादव ने कहा कि उनकी सरकार पुलिस भर्ती कर बेरोजगारों को मौका उपलब्ध कराई। गाजीपुर के नौजवान भी उसका लाभ लिए। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने लैपटॉप, साइकिल, ई-रिक्शा, समाजवादी पेंशन, कन्या विद्याधन योजना के कई पात्रों को लाभान्वित किया। इसके साथ ही कश्मीर के उरी सेक्टर में आतंकी हमले में शहीद हरेंद्र की पत्नी समेत चार शहीदों के आश्रितों को सरकार की ओर से सहायता राशि का चेक दिया।