अमिताभ ठाकुर की पत्नी नूतन ठाकुर होंगी बीजेपी में शामिल

punjabkesari.in Wednesday, Nov 25, 2015 - 07:37 PM (IST)

लखनऊ: मुलायम सिंह यादव के खिलाफ बगावत करनेे वाले निलंबित आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर की पत्नी नूतन ठाकुर ने बीजेपी में शामिल होने का फैसला किया है। यह जानकारी खुद अमिताभ ने अपने फेसबुक पेज पर दी है। अमिताभ ने बुधवार दोपहर अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, ''पत्नी नूतन ठाकुर ने आज बीजेपी में शामिल होने का निर्णय लिया है।'' नूतन ठाकुर की पहचान एक सोशल वर्कर के तौर पर रही है। बता दें कि अमिताभ ठाकुर ने समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव पर फोन पर धमकाने का आरोप लगाया था। अमिताभ का आरोप था कि उन्हें उनकी पत्नी नूतन द्वारा मुलायम के एक मंत्री के खिलाफ पुलिस केस कराने पर धमकाया गया था।
 
बता दें कि अमिताभ ठाकुर खुद भी राजनीति में आने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं। पिछले महीने अपने एक फेसबुक पोस्ट में उन्होंने अपने समर्थकों से पूछा था कि क्या उन्हें राजनीति में आना चाहिए। इसके बाद से माना जा रहा था कि अमिताभ देर-सबेर राजनीति से जुड़ सकते हैं। हालांकि वह पुलिस सर्विस में होने के कारण अभी ऐसा नहीं कर सकते, लेकिन उनकी पत्नी फिलहाल बीजेपी में शामिल होने जा रही हैं। अमिताभ ठाकुर ने मंगलवार को आमिर खान के असहिष्णुता पर दिये बयान पर हमला बोलते हुए भविष्य में उनकी फिल्में नहीं देखने का भी ऐलान किया था।