UP सरकार मुआवजा राशि पर कर रही राजनीतिः भाजपा

punjabkesari.in Monday, Oct 05, 2015 - 02:28 PM (IST)

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) पर पीडितों को मुआवजा दिए जाने में दोहरे मापदंड का आरोप लगाते हुए कहा है कि सरकार वास्तविक मामलों की अनदेखी कर समाज को विभाजित करने का काम कर रही है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने आज यहां कहा कि अखिलेश यादव सरकार मुआवजे दिए जाने के मामले में राजनीति कर रही है। सरकार ने कुंडा में उप पुलिस अधीक्षक की हत्या से लेकर दादरी प्रकरण तक में दोहरा मापदंड अपनाया है।

राज्य सरकार ने मुआवजे की राशि का चयन करने के लिए विशेष वर्ग और जाति को प्राथमिकता दी है।गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दादरी हत्याकांड के पीडित परिवार को पिछले सप्ताह 10 लाख रुपए की घोषणा की थी जबकि कल इस राशि को बढाकर 45 लाख रुपए कर दिया गया। सरकार ने इसी घटना में घायल एक युवक को भी पांच लाख रुपए दिए जाने की घोषणा की है।