इतनी नाराजगी क्यों, हिंदुस्‍तान और पाकिस्‍तान हैं भाई-भाई: आज़म

punjabkesari.in Tuesday, Oct 04, 2016 - 02:07 PM (IST)

रामपुर: उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आज़म खान रविवार को आयुष अस्पताल का उद्घाटन करने पहुंचे। यहां पर उन्होंने कहा कि हिन्‍दुस्‍तान, पाकिस्‍तान और बांग्‍लादेश भाई-भाई हैं। आज़म खान ने कहा कि तीनों देशों का खून,जाति,स्वभाव और सोचने का अंदाज एक जैसा ही है। इतना कुछ होने के बाद भी हम एक-दूसरे से इतने नाराज क्यों हैं, इस बात पर बात होनी चाहिए। 

जानकारी के अनुसार आज़म खान ने कहा कि अगर तीसरी बड़ी यलगार होती है, तो उसका फैसला भी जंग के मैदान में नहीं बल्कि बंद कमरे में मेज पर बैठकर होगा। उन्होंने कहा कि जो लड़ाई के परिणाम से फैसला निकाले वह समझदार है। हिन्दुस्तान महान है। पाकिस्तान और बांग्लादेश भी हिन्दुस्तान का हिस्सा था। 

वहीं दूसरी तरफ आज़म खान ने कहा कि जंगों का फैसला ताकत की बुनियाद या जंग के मैदान में नहीं, बल्कि बंद कमरों में होता है। उन्होंने इजराइल की मिसाल देते हुए  कहा कि हिटलर यहूदी कौम को मिटा देना चाहता था, लेकिन क्या वो कौम को मिटा पाया? आज इजराइल बहुत छोटा देश होने के बावजूद भी दुनिया की अर्थव्यवस्था पर प्रभाव डालता है।