अच्छे दिन तब्दील हो गए हैं बुरे दिनों में: मायावती

punjabkesari.in Sunday, Aug 28, 2016 - 04:16 PM (IST)

आजमगढ़: बसपा सुप्रीमो मायावती आज आजमगढ़ में ‘सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय’ रैली को संबोधित करने पहुंची। यहां पर मायावती ने रैली को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओंं में जोश भरा और कहा कि भीड़ देखकर उन्‍हें बहुमत का भरोसा हो गया है। उन्होंने रैली को संबोधित करते हुए सपा,बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। 

सपा पर साधा निशाना
1. जनता सपा सरकार का चाल, तरित्र समझ चुकी है
2. यूपी में गुड़ों, माफियाओं का मनौबल बढ़ा है
3. उत्तर प्रदेश में अपराधियों का राज चल रहा है
4. सपा सरकार की नीतियां, कार्यशैली गलत
5. यूपी में हर रोज किसी न किसी की आबरु लुटती है
6. यूपी की दयाशंकर कांड दलित उत्पीड़न का उदाहरण
7. गोरखपुर में 2 साल बाद एम्स की याद आई
8. सपा-बीजेपी यूपी में दंगे करा सकती है
9. बीजेपी-सपा की साजिशों से बचे जनता
10. उत्तर प्रदेश में सपा की हालत अब खराब हो चुकी है

कांग्रेस पर हमला
1. आरक्षण देने की बात कांग्रेस का छलावा है
2. 54 वर्षों की सरकार में कांग्रेस ने कुछ नहीं किया
3. शीला दीक्षित ने दिल्ली को खराब किया
4. शीला दीक्षित ने दिल्ली में यूपी के लोगों को खराब बताया था

बीजेपी पर हमला
1. बीजेपी ने साम्प्रदायिक ताकतों को मजबूत किया है
2. अच्छे दिनों के सपने बुरे दिनों में तब्दील हुए
3. बीजेपी ने भी यूपी में लगभग 6 साल राज किया
4. पीएम मोदी ने कहा था अच्छे लिए लाएंगे, 2 साल हो गए पीएम मोदी अच्छे दिन नहीं ला सके
5. बिजली,पानी,गैस,पैट्रोल कुछ भी सस्ता नहीं हुआ
6. केंद्र में बीजेपी की सरकार आने से बेरोजगारी बढ़ी
7. किसानों के कर्ज को केंद्र सरकार ने माफ नहीं किया
8. देश में मंहगाई, उत्पीड़न और बेरोजगारी बढ़ी
9. 15 अगस्त को पीएम मोदी का भाषण राजनीतिक
10. पीएम मोदी ने देश की जनता को निराश किया है
11. यूपी में बीजेपी की हालत खराब हो चुकी है
12. धर्मपरिवर्तन,गौरक्षा के नाम पर मुस्लिमों का शोषण
13. केंद्र सरकार मुस्लिमों से सौतेला रवैया कर रही
14. मुस्लिम और अल्पसंख्यकों में दहशत का माहौल
15. केंद्र सरकार के लोग यूपी को नहीं संभाल सकते