प्रदेश में फैला जंगलराज, नैतिकता के आधार पर अखिलेश दें इस्तीफा: बसपा

punjabkesari.in Thursday, Apr 28, 2016 - 06:27 PM (IST)

बरेली(सुनील सक्सेना): एक बार फिर बसपा महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी पर जोरदार हमला बोला है। बरेली में वीरवार को नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने सर्किट हॉउस में प्रेस वार्ता में कहा-प्रदेश में क़ानून नाम की कोई चीज नहीं है, प्रदेश में जंगलराज कायम है। इस दौरान उन्होंने बागपात की हुई घटना को कानून तंत्र फेल होना बताया। 
 
 
प्रदेश में लगातार खराब हो रहे हालात पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए बसपा नेता ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री को कुर्सी पर रहने का कोई अधिकार नहीं है। मुख्यमंत्री को नैतिकता के आधार पर तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए। अगर इस्तीफा नहीं देते हैं तो आगामी चुनाव में बसपा की सरकार बनने को तैयार है। जिसे अब जनता चाह रही है। वहीं उन्होंने उत्तराखंड में अब तक सत्ता में रही कांग्रेस और बीजेपी पर भी निशाना साधा। साथ ही उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस को डूबता जहाज बताया।