बब्बर ने SP,BSP और BJP पर साधा निशाना, कहा- इनकी कथनी और करनी में बहुत फर्क है

punjabkesari.in Sunday, Aug 28, 2016 - 10:37 AM (IST)

बस्ती: उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष एवं राज्यसभा सदस्य राज बब्बर ने कहा कि अगले साल होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव में पार्टी के समर्पित और निष्ठावान कार्यकर्त्ताओं को प्राथमिकता दी जाएगी।

‘27 साल यूपी बेहाल’ रथ यात्रा के दौरान बब्बर ने आज यहां कहा कि पिछले 27 सालों में गैर कांग्रेसी सरकारों के शासनकाल के दौरान विकास की दौड में पीछे रहे गये राज्य के बाशिंदे कांग्रेस की ओर आशा भरी नजरों से निहार रहे हैं। गैर कांग्रेसी सरकारों ने सूबे के विकास को नजरअंदाज किया जिससे प्रदेश विकास की दौड़ मेें निरंतर पिछड़ता चला गया। उन्होंने दावा किया कि यात्रा को जगह-जगह व्यापक समर्थन मिल रहा है। इससे यह स्पष्ट संकेत है कि कांग्रेस की ओर जनता का रूझान बढा है।

बब्बर ने कहा कि पार्टी अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी एक सोची समझी रणनीति के तहत कर रही है। इसके तहत पार्टी के प्रति निष्ठावान और समर्पित कार्यकर्त्ताओं को पूरा आदर सम्मान दिया जाएगा और उनके हर फैसले पर पार्टी उनके साथ है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में पूर्वांचल में 50 से 60 चीनी मिलें कार्यरत थीं, मगर गैर कांग्रेसी सरकारों की गलत और किसान विरोधी नीति के चलते किसानों की समस्याएं बढ़ गई और इस क्षेत्र का चीनी उद्योग चौपट हो गया। इसके चलते क्षेत्र के मजदूर बेरोजगार हो गए। 

बब्बर ने कहा कि विधानसभा चुनाव के समय सपा ने वादा किया था कि सरकार बनने पर पूर्वांचल की बन्द चीनी मिलों को चालू कराया जाएगा लेकिन सत्ता पाने के बाद बंद पड़ी चीनी मिलों को चलाना तो दूर उसकी खोज खबर भी नहीं ली। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के समय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी चीनी मिलों को चलाने का वायदा किया था लेकिन सत्ता में आने के बाद वह भी अपने वादे को भूल गए। उन्होंने कहा कि जाति-धर्म और बिरादरी की राजनीति करने वालों ने जनता से सत्ता का अधिकार तो प्राप्त कर लिया लेकिन जनता से किए वादे को पूरा नहीं किया।

उन्होंने सपा, बहुजन समाज पार्टी और भारतीय जनता पार्टी की आलोचना करते हुए कहा कि इनकी कथनी और करनी में बहुत फर्क है। प्रदेश में विकास नाम की कोई चीज नहीं है। बब्बर ने कहा कि पिछले 4 सालों में प्रदेश की सपा सरकार के दौरान राज्य में चारों तरफ विकास का कार्य ठप पडा है। बुन्देलखण्ड क्षेत्र की जनता अनेक समस्याओं से घिरी हुई है।

केन्द्र की प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सरकार के कार्यकाल में प्रदेश को 9 हजार करोड़ रूपए का पैकेज दिया गया था। उस पैसे का भी राज्य सरकार ने सदुपयोग नहीं किया जिस कारण बुन्देलखण्ड की समस्याएं और जटिल हो गई। इस मौके पर राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी, पी एल पुनिया, डा. संतोष सिंह, पार्टी के जिला अध्यक्ष वीरेन्द्र पाण्डेय समेत अनेक नेता और कार्यकर्त्ता मौजूद थे।