UP में भैंस गुम होनें पर दर्ज होता है मुकदमा: केशव मौर्या

punjabkesari.in Saturday, May 14, 2016 - 07:51 PM (IST)

गाजीपुर (अनिल कुमार): उ.प्र. के गाजीपुर जनपद के जंगीपुर विधानसभा में उपचुनाव चल रहा है जिसको लेकर सियासी पारा इन दिनों सातवें आसमान पर है। सभी राजनैतिक पार्टियां एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर अपने प्रत्याशी को हर हाल में जीत दिलाने की कवायद कर रही हैं। इसी कड़ी में कल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने अपने प्रत्याशी के समर्थन में कई जनसभाएं किया। 
 
उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर इंसान के साथ कोई घटना-दुर्घटना हो जाए तो उसका मुकदमा दर्ज नहीं होगा। अगर किसी की भैंस गुम हो जाए तो मुकदमा दर्ज के साथ पूरी सरकार उसे खोजने में जुट जाएगी। वहीं उन्होंने बुंदेलखण्ड में पानी की सियासत पर कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव को आड़े हाथों लिया और कहा कि प्रदेश सरकार के चाचा आए और कह रहे हैं कि पानी की जरूरत नहीं है। जबकि बुंदेलखण्ड में पिछले 4 साल से सूखा पड़ा हुआ है। वहीं जब रेल मंत्रालय पानी भेजता है तो प्रदेश सरकार उसपर भी राजनीति कर अपनी दुकान चमकाने की कोशिश करती है।