राहुल गांधी का मोदी पर निशाना, कहा-जनता पूछ रही कहां हैं ‘अच्छे दिन’

punjabkesari.in Wednesday, Dec 23, 2015 - 04:22 PM (IST)

अमेठी: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि देश को महंगाई की आग में झोंकने वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से सिर्फ कांग्रेस ही मजबूती के साथ लड़ रही है। उन्होंने साथ ही कहा कि देश की जनता के तो ‘अच्छे दिन’ नहीं आये, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अच्छे दिन जरूर आ गये हैं। राहुल ने अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अमेठी के दो दिन के दौरे के पहले दिन फुरसतगंज में आयोजित जनसभा में कहा कि देश में महंगाई बेतहाशा बढ़ रही है। किसान और आम आदमी परेशान है। जनता के अच्छे दिन नहीं आये लेकिन मोदी जी के अच्छे दिन आ गये हैं। उन्होंने केन्द्र सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा ‘‘यह नहीं पता चल रहा है कि केन्द्र में किसकी सरकार चल रही है। मोदी जी के चार-पांच खास लोगों की ही सरकार चल रही है। देश का बहुत बुरा हाल है। महंगाई चरम पर है। हम पूरे देश में इसके खिलाफ लड़ेंगे।’’ 
 
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि देश में सिर्फ उनकी पार्टी ही भाजपा से मजबूती से लड़ रही है और कांग्रेस पूरे देश में उसके खिलाफ लड़ेगी। उन्होंने दोहराया कि मोदी ने हर नागरिक के बैंक खाते में 15 लाख रुपये जमा कराने का वादा किया था लेकिन क्या किसी को वह धन मिला? राहुल ने अमेठी के अधूरे विकास कार्य पूरे करने का वादा करते हुए कहा ‘‘हम अमेठी के अधूरे काम पूरे करेंगे। सड़कें, पुल और विकास के अन्य काम जो नहीं हो पाये थे, उन्हें पूरा किया जाएगा। जो लड़ाई है, उसे हम सब मिलकर लड़ेंगे। इसे कोई अकेले नहीं लड़ सकता।’’ कांग्रेस उपाध्यक्ष ने फुरसतगंज ब्लाक के निगोहां गांव में अपनी सांसद निधि से बने सोलर आेवरहेड टैंक का निरीक्षण भी किया। 
 
वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- www.kesari.tv/news/video/1450864140735