बुक्कल की तरह भावना दिखाएं मुस्लिम, बनवाएं राम मंदिर: योगी आदित्यनाथ

punjabkesari.in Sunday, Jan 10, 2016 - 01:43 PM (IST)

गोरखपुर:  उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को लेकर हो रही बयानबाजी पर भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ का कहना है कि वहां कुछ भी विवादित नहीं है। उन्होंने कहा कि सपा एमएलसी बुक्कल नवाब की तरह अगर हर मुस्लिम में भावना बन जाए तो देश में शांति नजर आएगी।

पढ़ें, आदित्यनाथ ने राम मंदिर पर और क्या बोला:-
1. 1994 में केंद्र की कांग्रेस सरकार ने कोर्ट में शपथ पत्र दिया था।
2. शपथ पत्र में लिखा था कि जहां रामलला विराजमान हैं, वही राम जन्मभूमि है।
3. 30 सितंबर 2010 को इलाहाबाद हाईकोर्ट लखनऊ की विशेष अदालत ने फैसला दिया कि जहां रामलला विराजमान हैं, वही रामजन्म भूमि है।
4. केंद्र सरकार या संसद राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर बनाने का मार्ग पक्का करें।
5. पठानकोट पर हुए आतंकी हमले में पाकिस्तान की आईएसआई का हाथ है।
6. आजम खान के बयान बेतुके हैं।

Related News

अद्भुत है यह गणेश मंदिर: हिंदू ही नहीं मुस्लिम भी करते हैं पूजा, निकाह का देते हैं पहला निमंत्रण

अयोध्या में फिर बर्बरता, राम मंदिर में सफाई का काम करने वाली युवती के साथ गैंगरेप

CM योगी का अखिलेश यादव पर तंज- सत्ता तो विरासत में मिल सकती है लेकिन बुद्धि नहीं

''केवल मुरली से काम नहीं चलेगी, सुरक्षा के लिए सुदर्शन भी जरूरी है'', CM योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान

''हिंदू लड़के से प्यार करती हूं..'', मुस्लिम युवती ने सीएम योगी से लगाई गुहार

अयोध्या में कब तक पूरी तरह तैयार हो जाएगा राम मंदिर परिसर? आया बड़ा अपडेट, ये है डेडलाइन

राम मंदिर निर्माण से सरकारी खजाने में 400 करोड़ रुपये का GST जमा होने का अनुमान : चंपत राय

ग्रेटर नोएडा में पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ का दौरा... ट्रैफिक पुलिस ने जारी की विशेष एडवाइजरी, जानें कौन से रूट रहेंगे डायवर्ट

घर में फ्रिज है तो... इन लोगों को नहीं मिलेगा लाभ, किसान भी नहीं बनवा सकते आयुष्मान कार्ड

सीनियर सिटीजन कैसे और कहां से बनवाएं PM Ayushman Card? यहां जानें पूरा प्रोसेस