राज्यसभा में स्मृति ईरानी और सपा के सदस्यों के बीच नोकझोंक

punjabkesari.in Wednesday, May 11, 2016 - 01:15 PM (IST)

इलाहाबाद: इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कामकाज में राजनीतिक दलों के हस्तक्षेप को लेकर आज राज्यसभा में मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी और समाजवादी पार्टी के सदस्यों के बीच नोंकझोंक हुई। शून्यकाल के दौरान सपा के अरविंद कुमार सिंह ने कहा इलाहाबाद विश्वविद्यालय में आनलाइन प्रवेश परीक्षा के विरोध में छात्र आंदोलन कर रहे हैं। एक सप्ताह से छात्र आमरण अनशन पर हैं। 
 
उन्होंने प्रवेश परीक्षा को आफलाइन कराए जाने की मांग की है। इसके बाद ईरानी ने कहा कि विश्वविद्यालय से एक रिपोर्ट आई है कि 30 वाहनों में सवार एक राजनीतिक दल के लोग पिछले दिनों विश्वविद्यालय गए और कुलपति को धमकी दी। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालयों को कामकाज की स्वायत्तता है और सरकार उसमें हस्तक्षेप नहीं करती है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दल के लोग ऐसा करे यह ठीक नहीं है। सपा के राम गोपाल यादव ने ईरानी के आरोप को खारिज करते हुए कहा कि वहां के कुलपति ने कल ही कहा है कि केन्द्र के हस्तक्षेप के कारण काम करना मुश्किल हो गया है। इसके बाद ईरानी ने कहा कि सपा के लोगों ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कुलपति को धमकी दी थी। इसके साथ ही सपा के सभी सदस्य खड़े होकर मानव संसाधन मंत्री के आरोप का जोरदार विरोध करने लगे लेकिन प्रश्नकाल के शुरू हो जाने के कारण सदस्य शांत हो गए।