मुस्लिम महिलाओं ने रैली निकालकर मोदी सरकार के खिलाफ जताया विरोध

punjabkesari.in Tuesday, Oct 25, 2016 - 08:25 PM (IST)

बागपत: उत्तर प्रदेश में बागपत के बड़ौत में मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आह्वान पर जमीयत उलेमा-ए-हिन्द के नेतृत्व में तीन तलाक के समर्थन और कॉमन सिविल कोड के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान में मुस्लिम महिलाओं ने रैली निकालकर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध जताया। घर घर जाकर लोगों को जागरूक किया और मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड से तलाक के समर्थन और कॉमन सिविल कोड के खिलाफ आए फार्म पर हस्ताक्षर कराकर अभियान को सफल बनाया। 

महिलाओं का कहना है कि सरकार संविधान में दी गई अल्पसंख्यकों की धार्मिक आजादी को छीनने की कोशिश कर रही है और समान नागरिक संहिता किसी कीमत पर मंजूर नहीं है। वहीं दूसरी ओर बड़का रोड पर स्थित मदरसा मौहम्मदिया के प्रांगण में मरकजी मस्जिद के ईमाम व जमीयत उलेमा-ए-हिन्द के जिला महासचिव मौलाना आरिफ उल की उपस्थिति में कैंप लगाकर बड़ौत के उलेमाओं ने हस्ताक्षर अभियान चलाया। इस मौके पर मौलाना आरिफ उल ने बताया कि आज अभियान का तीसरा दिन है और अभी तक लगभग 15 हजार महिलाओं और पुरूषों ने मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड से तीन तलाक के समर्थन और कॉमन सिविल कोड के विरोध में आये फार्म पर हस्ताक्षर किया है। 

Up News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें