मेक इन यूपी के बिना मेक इन इंडिया नहीं: अखिलेश

punjabkesari.in Saturday, Oct 10, 2015 - 09:44 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि ‘‘मेक इन यूपी’’ के बगैर देश विकसित नहीं हो सकता और इसके लिए सूक्ष्म और मझोले उद्योगों को हर हाल में बढावा देना होगा। श्री यादव ने आज यहां आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि मेक इन इंडिया का नारा मेक इन यूपी के बगैर पूरा ही नहीं हो सकता है इसलिए देश के विकास के लिए उत्तर प्रदेश का विकास जरुरी है और इसके लिए मझोले और कुटीर उद्योगों को खासतौर पर बढाना होगा।

श्री यादव ने कहा कि प्रदेश मे उद्योगों के विकसित होने के लिए राज्य के बुनियादी ढांचे का विकसित होना जरुरी है। उनकी सरकार ने सडकों का ऐसा जाल बुना है जिससे प्रदेश के उद्यमियों को अपना माल ले जाने में आसानी हो रही है। उन्होंने प्रस्तावित बलिया लखनऊ हाइवे एक्सप्रेस का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि उद्योगों के बढने से देश आगे बढते हैं। इस छोटे उद्योगों को आगे बढाने के लिए केन्द्र और राज्य सरकार को मिलकर काम करना होगा। उन्होंने कहा कि छोटे बडे उद्योग अर्थव्यवस्था की रीढ है।