मोदी के विकास के दावे को अखिलेश की चुनौती

punjabkesari.in Tuesday, Oct 13, 2015 - 04:26 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकास के दावे को चुनौती दी और कहा कि केन्द्र सरकार देश के एक सौ शहरों को स्मार्ट सिटी बनाना चाहती है जबकि उनकी सरकार हजारों आशा बहुओं को स्मार्ट फोन देकर स्मार्ट बना रही है। मुख्यमंत्री ने मातृ शिशु मृत्यु दर घटाने के उद्देश्य से आज एम सेहत परियोजना की शुरुआत की। इस योजना के प्रथम चरण में पांच जिले शामिल किए गए हैं, जिनमें बरेली, कन्नौज, मिर्जापुर और फैजाबाद शामिल है।

इस योजना से करीब 10 लाख लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंनें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नाम लिए बिना कहा कि केन्द्र सरकार की ओर से लगातार विकास की बात की जा रही है लेकिन जब उत्तर प्रदेश की बात आयेगी तो सभी पीछे छूट जाएंगे। मुख्यमंत्री का कहना था कि उत्तर प्रदेश में जितना विकास हुआ है उसे गिनना मुश्किल हो जायेगा।