''PM मोदी राम मंदिर बनवाएं वर्ना गद्दी छोड़ें''

punjabkesari.in Wednesday, Feb 10, 2016 - 09:42 AM (IST)

मुजफ्फरनगर:  शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि मोदी सरकार हिंदूत्व के नाम पर केंद्र में बनी है, अब मोदी सरकार को राम मंदिर बनवा देना चाहिए अन्यथा वह गद्दी छोड़ दे। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि यदि 2017 के चुनाव में शिवसेना को 20 विधायक मिल जाएं तो वह अयोध्या में राम मंदिर बनवा देंगी। राउत आज पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि शिवसेना पूर्णत: हिंदूवादी है और हम उत्तर प्रदेश में नमाजवादी सरकार के क्रियाकलापों के विरोध में लड़ रहे हैं। 2017 में पूरे प्रदेश में 350 सीटों पर शिवसेना अपने प्रत्याशी उतारेगी। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार को पाक परस्त बताते हुए कहा कि पाकिस्तान भारत का सबसे बड़ा दुश्मन है और वहीं के लोगों को बुलाकर उत्तर प्रदेश की सरकार गुलाम मोहम्मद जैसे लोगों को सम्मानित कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि आतंकवाद पाक की ही देन है अब राज्य को भी टैरेरिस्ट प्रदेश बनाया जा रहा है। 

एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि भाजपा हिंदूत्व के नाम पर लोकसभा का चुनाव लड़ी है और उत्तर प्रदेश ने सर्वाधिक सांसद भाजपा को देकर केंद्र में मोदी की सरकार बनवाई है। अब मोदी सरकार का यह कत्र्तव्य है कि वह अयोध्या में राममंदिर बनवाए वर्ना गद्दी छोड़ दे और हमें कहे कि मंदिर बनवा दें तो हम वहां पर मंदिर खड़ा करवा देंगे। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि यदि उत्तर प्रदेश में शिवसेना को 20 विधायक मिल गए तो हम राम मंदिर बनवाकर ही दम लेंगे।

एक अन्य प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि कश्मीर के पंडित वहां के भूमि पुत्र हैं और उन्हें उनका हक मिलना ही चाहिए। वहीं उन्होंने कहा कि देश में समान नागरिकता लागू होनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि हम सरकार पर केवल वक्तव्य के माध्यम से ही दबाव बना सकते हैं क्योंकि भाजपा सरकार बहुमत वाली सरकार है। प्रैसवार्ता में विनय शुक्ला, पंकज भारद्वाज, दिनेश पाराशर, ललित मोहन शर्मा, मनोज सैनी आदि मौजूद रहे।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static